मोगा एम एल ए डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने अलग अलग वार्डो में जाकर किया जनता को जागरूक।।
मोगा एम एल ए डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने अलग अलग वार्डो में जाकर किया जनता को जागरूक।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा जिले को नशा मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध को ओर आगे बढ़ाते हुए आज पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा का आयोजन शुरू किया गया है जिसके तहत जिले मोगा के सभी गांवों ओर शहर के 50 वार्डो में इस यात्रा का आयोजन किया का रहा हैं वही आज मोगा की एम एल ए डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा की ओर से सीवल प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर मोगा के अलग अलग वार्डो में नुक्कड़ बैठकें की गई इस मौके लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला इस मौके डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने सभी को ओथ भी दिलाई है वही उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जो पंजाब में नशे के विरुद्ध पूरी तरह जंग छेड़ रही है ओर पंजाब को नशा मुक्त कर रहीं है उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की नौजवानी को नशे की दल दल से निकाल कर खेलो की तरफ लाया जाएगा वही डी एस पी रवींद्र सिंह ने कहा कि नशा करने वालों का इलाज फ्री करवाय जाएगा उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना देने वालो का नाम गुप्त रखा जायेगा।। #newstodayhry @newstodayhry