haryanapoltices

पृथला विधानसभा से राजपूत समाज ने भाजपा से की विनोद भाटी को टिकट देने की मांग ।।

पृथला विधानसभा से राजपूत समाज ने भाजपा से की विनोद भाटी को टिकट देने की मांग ।।

फ़रीदाबाद – ( पूजा शर्मा ) :- विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज तेज हो गई है इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र में राजपूत मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक स्वर में राजपूत समाज के लोगों ने पृथला विधानसभा से भाजपा नेता विनोद भाटी को टिकट देने की मांग की है , राजपूत समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि यदि विनोद भाटी को टिकट मिलती है तो पूरा राजपूत समाज उनके समर्थन में भाजपा को वोट करेगा, राजपूत समाज की मौजूद सरदारी ने विनोद भाटी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बिना पद के भी विनोद भाटी जिस तरह से पृथला के युवाओं के लिए काम कर रहे हैं यदि वे विधायक बन गए तो गांव की तस्वीर बदल देंगे इस मौके पर विनोद भाटी ने अपने संबोधन में राजपूत समाज से चुनाव लड़ने की अनुमति लेते हुए उनके प्यार और समर्थन की अपील की साथ ही उन्होंने राजपूत समाज के महापुरुषों का भी वर्णन किया मौजूद राजपूत समाज की सरदारी ने विनोद भाटी को पगड़ी पहनाकर राजपूत समाज की ओर से राजनीतिक समर्थन का ऐलान किया ।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button