haryana

हरियाणा :- डेरा जगमालवाली के प्रबंधकों ने लाल डायरी को किया सार्वजनिक, देखिए क्या हुआ खुलासा।।

सिरसा – ( अक्षित कम्बोज ) :- डेरा जगमालवाली के प्रबंधकों ने लाल डायरी को किया सार्वजनिक, लगभग पंद्रह पंचायतो ने मीडिया के सामने किया सार्वजनिक, लाल डायरी में डेरा प्रमुख बहादुर चंद वकील द्वारा लिखी गई थी वसीयत, डेरा प्रमुख वकील साहिब के इंतकाल के बाद पिछले दिनों डेरे में वसीयत को लेकर हुआ था विवाद, डेरा अनुयायियों के एक गुट ने की थी डायरी दिखाने की मांग, पंचायतों ने कहा हमने डायरी को अच्छे से देखा, विरासत महात्मा बिरेंद्र के नाम, डेरा जगमालवाली के हरियाणा , पंजाब व राजस्थान में है लाखो श्रद्धालु। सिरसा के कालावाली स्थित जगमालवाली डेरा की गद्दी को लेकर अपडेट सामने आई है। लाल डायरी के बाद एक और डायरी आई सामने दूसरी डायरी ने भी डेरा की गददी को लेकर खोले राज कालांवाली डेरा जगमालवाली में पंचायते व डेरा ट्रस्टी ओर परिवार के लोगों ने सन्त की लाल डायरी के बाद, पेश की सन्त की एक 2021 की डायरी , सन्त वकील साहब की लिखी हैं डायरी,वीरेंद्र महात्मा का नाम है इस डायरी में लिखा हैं कि होंगे वीरेंद्र गदीनशींन,आरोप लगाने वाले अमर सिंह डेरा के बुलाने के बाद भी नही पहुंचे, साध संगत से अपील डेरा में आकर डायरी देखे ,और प्रूफ चेक करें बीओ डेरा जगमालवाली में आज प्रेस वार्ता हुई जिसमे अमर सिंह की ओर से मांगी 2021 की वो डायरी दिखाई गई जिसको लेकर अमर सिंह कह रहे थे कि मैने डायरी देखी है जो डायरी में वसीयत होगी में मान लूंगा डायरी में वीरेंद्र महात्मा का नाम निकला। लाल डायरी के बाद 2021 की डायरी भी वीरेंद्र महात्मा का नाम है फिर भी डेरा की साध संगत व आम लोगो से डायरी देख कर सचाई जानने की अपील की है। डेरा की ओर से पहले एक लाल डायरी दिखाई गई थी उसको लेकर उठाए थे सवाल आज पंचायत की ओर से दूसरी डायरी को किया गया पेश 2021 की है।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button