crimeharyanapoltices

अम्बाला :- भाजपा की जीत का दावा कर रहे अनिल विज।।

कांग्रेस को अनिल विज ने की तीखी प्रतिक्रिया

अम्बाला – ( राहुल जाखड़ ) :- क्षेत्रीय पार्टी तो अब फिनिश हो चुकी है इसलिए अब मुकाबला केवल कांग्रेस के साथ ही है और कांग्रेस को आसानी से चित कर देंगे क्योंकि कांग्रेस ने पाप ही इतने किये हुए है कि ये पाप ही उनको डुबो देंगे। ये शब्द हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के है जो विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का दावा कर रहे है। वही देश में हो रहे रेप कांड से चिंतित होते हुए विज ने कहा कि ये देश महिलाओ कि बहुत इज़्ज़त करता है, द्वापर युग में चीरहरण हुआ था तब महाभारत हुई थी त्रेता युग में माता सीता का अपहरण हुआ तब लंका दहन हुआ था इसलिए ये सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसके लिए सख्त कानून बनाना चाहिए जो ये कार्य करें उसे टांग दो। हरियाणा के रोहतक में पम्पलेट बाँटने को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओ में हुए विवाद पर भी विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जाति मतगणना पर दिए ब्यान व जम्मू- कश्मीर के लोगो द्वारा नफ़रत पर मोहब्बत के ब्यान पर भी विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी।।

Read more: अम्बाला :- भाजपा की जीत का दावा कर रहे अनिल विज।।

हरियाणा में चुनावों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है नेताओं के ब्यान भी अब सुर्खियों में है इसीलिए बीच हरियाणा के गब्बर कहलाये जाने वाले पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि क्षेत्रीय पार्टी तो अब फिनिश हो चुकी है इसलिए अब मुकाबला केवल कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस को आसानी से चित कर देंगे क्योंकि कांग्रेस ने पाप ही इतने किये हुए है कि पाप ही कांग्रेस को डुबो देंगे। विज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की लिस्ट आ गई है हरियाणा की भी जल्दी आ जाएगी साथ ही चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि चुनाव तिथि आगे बढ़ सकती।

देश में हो रहे रेप कांड से चिंतित होते हुए विज ने कहा कि ये देश महिलाओ कि बहुत इज़्ज़त करता है, द्वापर युग में चीरहरण हुआ था तब महाभारत हुई थी त्रेता युग में माता सीता का हरण हुआ तब लंका दहन हुआ था इसलिए ये सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसके लिए सख्त कानून बनाना चाहिए जो करें उसे टांग दो यही इसका इलाज है। विज ने कहा कि इसके साथ-साथ समाज में ये प्रवृति क्यों बढ़ रही है इसके बारे में भी समाज शास्त्रीयो को सोचना चाहिए समाज शास्त्री, धार्मिक व सामाजिक नेता वे लोग निकले घरों से बाहर निकलना चाहिए। विज ने कहा है कि इतिहास गवाह है जो जो भी बुराइयाँ समाज में हुई थी उसको समाज को जागरूक करके ही दूर किया गया है उन्हें सज़ा भी दो और समाज को जागरूक भी करो।

हरियाणा के रोहतक में पम्पलेट को लेकर कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओ में हुई झड़प को लेकर विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस अपने रंग दिखाने लग गई है। विज ने कहा कि सूत न कपास अभी कुछ भी नहीं है और कुछ भी होना नहीं है और हवा में अपने आपको ये सरकार समझने लग गए है तभी उनका ये हाल है ! विज ने कहा कि क्या कांग्रेस का गुंडा राज फिर से लाया जायेगा।

वही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी को चुनौती दी है कि अभी करें जाती जनगणना नहीं तो अगला पीएम करेगा इस पर अनिल विज ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है न ही राहुल गांधी समझा पा रहे है किवो जाती जनगणना क्यों करवाना चाह रहे है विज ने कहा कि जहाँ तक मुझे लगता है और इनका किरदार भी रहा है इन्होने देश का विभाजन धर्म के आधार पर करवाया लोगो के कत्ल का आरोप है इन पर विज ने कहक कि इन्होने फिर 1984 में सिखो को मरवाया उस दौरान 3400 सिख शहीद हुए और राहुल गांधी के पिता ने उसको सही ठहराया उन्होंने कहा था कि अगर कोई बड़ा पेड़ जब गिरता है तो धरती हिलती है लेकिन अब ये किसकी धरती हिलना चाहते है ! विज ने कहा कि हिंदुस्तान-मुस्लिमो का झगड़ा निपट नहीं रहा अब ये जाति को जातियों से लड़ाना चाह रहे है यही इनकी नीति है लेकिन ऐसा नहीं होगा देश एक है और एक ही रहेगा।

जम्मू-कश्मीर को ले कर राहुल गांधी ने कहा है कि नफ़रत को मोहब्बत से हराएँगे इस पर विज ने तंज कसते हुए कहा मोहब्बत की दुकानदार व नफरत का सामान राहुल गांधी ये जम्मू- कश्मीर की बात कर रहे है जिन्होंने आज़ादी के बाद से धारा 370 खत्म होने तक हज़ारो लोग बलि चढ़ा दिए धरती के स्वर्ग को नर्क में बादल दिया। विज ने कहा कि पहले 55 साल कांग्रेस की सरकारे रही और धारा 370 किसने लगाई वहां अलग झंडा किसने बनवाया कांग्रेस ने ! उन्होंने कहा कि इनको बार बार याद दिलाना पड़ता है अब कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के बाद शांति लौट रही है और जो हत्याए है उसमें 70% कमी आई है ! विज ने हाथों जोड़ते हुए कहा कि राहुल जी आप अपनी निडरिंग रहने दो और आपसे पूछना चाहता हूँ कि कि आप वहां पैर रखने से पहले स्पष्ट करें कि आप 370 हटाना चाहते है या उसका समर्थन करना चाहते है।। @newstodayhry #newstodayrhy

Related Articles

Back to top button