haryana
सिरसा :- डेरा जगमालवाली मुखी के निधन के बाद गद्दी को लेकर हुआ था विवाद ।।
सिरसा :- (कश्मीर कम्बोज) :- डेरा जगमालवाली मुखी के निधन के बाद गद्दी को लेकर हुआ था विवाद, कमस्ताना शाह बलूचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली में पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख संत गुरविंदर सिंह ढिल्लों व उनके उत्तराधिकारी जशनदीप सिंह,गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने डेरा जगमालवाली के महाराज वरिंदर सिंह को पहनाईं पगड़ी व गद्दी पर बिठाया और साध संगत को प्रवचन देते हुए कहा कि आज के बाद महाराज वीरेंद्र सिंह सत्संग करेंगे व नामदेव की सेवा करेंगे क्योंकि संतों का यही काम होता है जो संत बहादुर चंद वकील साहब हमें छोड़कर गए हैं उनको भी वापीस लेकर आना है वह सिमरन से ही आएंगे सभी उनके आदेश माने और सिमरन व सत्संग करें ll @newstodayhry #newstodayhry