गोकूल सेतिया का सिरसा विधान सभा में हुआ भव्य स्वागत।।
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- सिरसा की अनाजमंडी में गोकुल सेतिया का शानदार स्वागत किया गया। सिरसा विधानसभा में भी गोकुल सेतिया का भव्य स्वागत किया गया है। गोकुल सेतिया का प्रचार-प्रसार जारी है शहर के अलग अलग कोने में फूल-मालाओं व लड्डुओं से स्वागत किया जा रहा है। गोकुल सेतिया का कहना है की गांव के लोगो को खेती के लिए उत्तम बीज व पानी पानी की जरूरत है गांव के ज्यादातर लोग इस समस्या को भुगत रहे है।। @newstodayhry #newstodayhry