haryanapoltices

रानियां :- अरविंद केजरीवाल आप प्रत्याशी हैप्पी कंबोज के समर्थन में रानियां पहुंचे।।

रानिया से आप उम्मीदवार हैप्पी सिंह के समर्थन में किया रोड शो

  • रानिया पहुंचे आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल।।
  • रानिया से आप उम्मीदवार हैप्पी सिंह के समर्थन में किया रोड शो।।
  • आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शानदार सरकारी स्कूल बनाए, शिक्षा माफिया का खात्मा किया :- अरविंद केजरीवाल ।।
  • बिजली फ्री की, अच्छी सड़कें और शानदार अस्पताल बनाए, ये मेरी ईमानदारी से डरते हैं :- अरविंद केजरीवाल ।।

रानियां :- (अक्षित कम्बोज) :- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार दोपहर को रानियाँ पहुंचे और रानियाँ से पार्टी के उम्मीदवार हैप्पी सिंह के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में डाल दिया था। मेरा कसूर केवल इतना था कि 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से कर रहा था। पूरे देश में केवल दो राज्य हैं दिल्ली और पंजाब, जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है। सबसे महंगी बिजली हरियाणा में मिलती है। जनता बताए कि मुफ्त बिजली देने वाला चोर है या महंगी बिजली देने वाले चोर हैं। उन्होंने कहा कि मैंने 10 साल में शानदार सरकारी स्कूल बनाए, शिक्षा माफिया का खात्मा किया, बिजली और पानी मुफ्त किया, अच्छी सड़कें बनाई और शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए। ये कहते हैं अरविंद केजरीवाल चोर है, ये मेरी ईमानदारी से डरते हैं। इनका मकसद केजरीवाल पर कीचड़ फेंकना था, ताकि जनता को लगे कि केजरीवाल ने कुछ किया होगा। जब मैं जेल से आया तो आज पूरी दिल्ली वाले कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली की जनता से कहा कि यदि आपको लगता है केजरीवाल चोर है तो मुझे वोट मत देना। यदि आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तभी मुझे वोट देना। दिल्ली की जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं और मुझे जिताएगी, तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। इन्होंने जेल में मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की, तरह-तरह की यातनाएं दी। इनका मकसद किसी भी तरह मुझे झुकाना था। जेल में जो सुविधाएं सामान्य आरोपियों को मिलती हैं, मुझे वो भी नहीं दी गई। कई दिनों तक इन्होंने मेरी दवाई भी बंद रखी थी, पता नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे? ये मुझे तोड़ना चाहते थे लेकिन इनको ये नहीं पता कि मैं हरियाणा का हूं। मेरी रगों में हरियाणा का खून दौड़ रहा है। ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते। मुझे गर्व है कि मैं हरियाणा का छोरा हूं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी वो आम आदमी पार्टी के समर्थन से बनेगी। जो भी सरकार बनेगी उससे काम करवाना मेरी जिम्मेदारी है। जो भी सरकार बने जनता के लिए शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। जो काम दिल्ली और पंजाब में किए वो सभी काम हरियाणा में भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हैप्पी सिंह आपके ही बीच से हैं और आपके ही बीच में समाज सेवा करते हैं। इसलिए इस बार बार झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जीताना है।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button