haryanapoltices

सिरसा :- भरत सिंह बेनीवाल के हित में वोटो का प्रचार।।

सिरसा:- (अक्षित कम्बोज) :- ऐलनाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल के हित में आज ऐलनाबाद हलके के गांव शक्कर मंदोरी में पंजाब के मशहूर सिंगर स्वर्गीय सिद्धू मूसे वाला के पिता सरदार बालकोर सिंह पहुंचे सिद्धू मुसे वाला के पिता ने चौधरी भरत सिंह बेनीवाल के हित में वोटो का प्रचार किया गांव वासियों ने बलकौर सिंह वह चौधरी भरत सिंह का भव्य स्वागत किया वही इस गांव की एक बात खास यह भी है कि यह गांव इनलो के हित में हुआ करता था लेकिन अब गांव के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा है और अपना मूड बनाया है कि कांग्रेस की लहर है और भारत सिंह बेनीवाल को हम इस बार मतदान करेंगे इसी कड़ी में आज सरदार बालको सिंह पहुंचे और उन्होंने युवाओं में जोश भरने का काम किया सरदार बलकौर सिंह ने अपने भाषण में कहा कि आप सब सिद्धू के फैन हैं और आपके हल्के का विकास हो इसीलिए मैं आप लोगों के बीच में आया हूँ कि आप लोग इनको विजय बनाएं इसी के साथ मंच से सिद्धू मुसेवाला के पिता ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना सदा सिद्धू मुसेवाला के पिता ने कहा कि जो यह झाड़ू वाले फिर रहे हैं इनको भी इकट्ठा कर दो लेकिन वोट कांग्रेस को दो ताकि आप लोगों के काम बने वही मीडिया से बातचीत करते हुए सरदार बालकोर सिंह ने बताया कि हाई कमान ने मुझे यहां भरत सिंह के लिए भेजा है और अब जहां भी हाई कमान मुझे भेजेगा मैं वहां जाकर पार्टी के लिए काम करूंगा क्योंकि मैं भी कांग्रेस पार्टी का एक छोटा सा कार्य करता हूँ ll @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button