haryanapoltices

रतिया :- रतिया रिपोर्टर रवि गोयल ने भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल से की वार्ता।।

पब्लिक के सहयोग से रतिया में नशे को जड़ से किया जाएगा खत्म

पब्लिक के सहयोग से रतिया में नशे को जड़ से किया जाएगा खत्म ।।

अगर जनता का साथ रहा तो 46 सालों का टूटे का रिकॉर्ड पहली बार रतिया से महिला बनेगी विधायक ।।

किसी भी कार्यालय में काम करवाने जाओगे किसी की भी जेब से नहीं लगेगा कुछ रिश्वतखोरी पर लगेगी लगाम ।।

रतिया :- (रवि गोयल) :- रतिया रिपोर्टर रवि गोयल ने भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल से की वार्ता।। जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। काफ़ी समाज के लोगों ने भी दिया समर्थन, 1977 में रतिया विधानसभा बनी थी। तब से लेकर आज तक कोई भी महिला विधायक नहीं बनी। अगर जनता ने साथ दिया तो टूटेगा रिकॉर्ड रतिया से बनेगी पहली महिला विधायक। नशे को जड़ से खत्म किया जाएगा। कहा कि जनता की विधायक नहीं सेवक बनकर सेवा करूंगी। डिप्टी सीएम का ठोका दावा, चुनाव की बात करें जब सुनीता दुग्गल को टिकट मिलीं जब चुनाव रतिया में 10 +90 था भाजपा 10 कांग्रेस 90 सुनीता दुग्गल ने चुनाव का माहौल बदलते हुए 50-50 का बनाया चुनाव। भाजपा मे 5 साल विधायक रहे लक्ष्मण नापा ने भी भाजपा को अलविदा कह कर गत दिनों पहले कांग्रेस का थामा हाथ, सुनीता दुग्गल ने कहा हार हो या जीत वो रतिया में अपना घर बनाएगी चाहे बनाए छोटा पर रतिया की जनता के बीच ही रहेगी ll @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button