haryanapoltices

कालांवाली :- सांसद कुमारी शैलजा ने कांलावाली से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील।।

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने आज कांलावाली से कांग्रेस उमीदवार के समर्थन में लोगों से वोटों कि अपील की मनोहर लाल खटटर के ब्यान पर कुमारी शैलजा बोली खटटर अपना संभाले मैं कोंग्रेसी हूँ और रहूंँगी, मनोहर लाल खटटर को ज़ब मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था तो मनोहर लाल खटटर काफी नाराज थे और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना चाहते थे, मुख्यमंत्री का फैंसला पार्टी हाईकमान करेंगी। सिरसा की विधानसभा कालांवाली में शीशपाल केहरवाला के चुनाव प्रचार के लिए सिरसा सांसद कुमारी शैलजा पहुंची और कालावाली कि जनता से शीशपाल केहरवाला के लिए वोट देने कि अपील कि, इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा के मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले अपना घर संभाले मैं कांग्रेस में थी कांग्रेस में हूं कांग्रेस में रहूंगी भाजपा के कई नेता मेरे पर मेहरबानी दिखा रहे हैं। उन्होंने पवन खेड़ा की दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा कि हमारे प्रवक्ता ने कोई बयान दिया है तो वह कोई खास मायना रखता हैं पवन खेड़ा ने कहा था कि मनोहर लाल खट्टर को जब मुख्यमंत्री हटाया गया था तो वह नाराज थे और कांग्रेस को ज्वाइन करना चाहते थे और कांग्रेस नेताओं के टच में थे मुख्यमंत्री को लेकर बोली कि इसका फैसला हाई कमान करेगा उन्होंने चुनाव में देरी से प्रचार में आने पर कहा कि मैं पार्टी संगठन का धरातल पर न होने के कारण दूसरे प्रत्याशियों को संभालने में लगी हुई थी। आज कुमारी शैलजा कांलावाली में कांग्रेस के प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला के चुनाव प्रचार के लिए कांलावाली में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंची थी तब जनसभा ने एक रैली का रूप लेती दिखाई दी हजारों की संख्या में उनके कार्यकर्ता कांलावाली पहुंचे। कुमारी शैलजा ने कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस उमीदवार शीशपाल केरवाला को लगभग 50000 वोट से जितवाकर भेजने का काम करें आप जितने ज्यादा वोटो से जीत पाएंगे उतनी बड़ी जिम्मेदारी देने का काम कांग्रेस की ओर से किया जाएगा।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button