

डबवाली :- (शुभम कटारिया) :- डबवाली से इनेलो प्रत्याशी आदित्य चौटाला ने 761 वोटो से विजय प्राप्त की ऐसी सन्दर्भ में आदित्य चौटाला मीडिया से रूबरू हुए। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला व सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। आदित्य ने कहा मैंने पहले भी डबवाली हल्का के लिए काम किए है और आने वाले समय में भी कार्य जारी रहेंगे। बीजेपी के बहुमत मिलने पर आदित्य चौटाला ने बधाई दी। आदित्य चौटाला ने कहा कि वे नशे के खिलाफ और भी मजबूती से लड़ेंगे। ऐलनाबाद से बड़े भाई अभय चौटाला के हारने का अफसोस भी जाहिर किया।। @newstoadyhry #newstodayhry