

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-सिरसा में अवैध कॉलोनी को लेकर एक बार फिर मामला सामने आया है सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के नजदीक अवैध कॉलोनी में डीटीएच विभाग की तरफ से रिश्वत ली जा रही है ऐसे में लोगों की तरफ से ऐतराज जताया जा रहा है कि जिनकी पहुंच है उन लोगों की जमीन पर कोई नुकसान नहीं किया विभाग की और से लोगो के प्लाट की नीव तोड़ी गई, तथा सीवर व पानी की लाइन तोड़ी गई है जिसको लेकर गोल्डी बजाज ने मीडिया से रूबरू होकर कहा की अवैध कॉलोनी में विभाग की तरफ से नुकसान किया गया है जो गलत है जबकि सरकार की तरफ से 65 गज के हिसाब से टेक्स भर सकते है परन्तु अधिकारियों की तरफ से प्रत्येक किले के हिसाब से ₹100000 रिश्वस्त लिया जाता है अधिकारियों पर तंज कस्ते हुए कहा कि अधिकारी रिश्वत खाते हैं मीडिया से बातचीत करते हुए गोल्डी बजाज ने कहा कि अगर रूल है तों सब पर लागू होते है राजनीतीक लोगो की जमीन पर कोई प्रभाव नहीं बाकी सभी प्लाट की कल विभाग की और से नीव उखाड़ दि गई तथा सीवर लाइन व पाइप लाइन भी उखड़ी गई है।। #newstodayhry