PUNJAB
Trending

मोगा के रहने वाले दो आरोपियों को 100 ग्राम हेरोइन ओर एक एक्टिवा के साथ किया गिरफतार।।

मोगा-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):- मोगा जिला से नशे को खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से नशा तस्करों पे शिकंज कसा जा रहा है गुप्त सूचना के आधार पर नाका बंदी कर मोगा के रहने वाले दो आरोपियों को 100 ग्राम हेरोइन ओर एक एक्टिवा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के ऊपर थाना इसे खा कोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे कारवाई शुरू कर दी गई है। वहीं जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनीता शर्मा ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी की मोगा के रहने वाले दो व्यक्ति जो कि नशे का काम करते है और इस समय मखू रोड़ पर घूम रहे है सूचना मिलने के तुरंत बाद निहालगढ़ के नजदीक नाका बंदी कर एक एक्टिवा को रोका तो तलाशी लेने पे उनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मोहित वार्ड नंबर 30 मोगा लवप्रीत सिंह रामूवाला कला के रहने वाले है दोनों के ऊपर थाना कोट इसे खा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे पूछताछ की जाएगी 100 ग्राम हेरोइन कहा से लेकर आए थे और किस को हेरोइन देनी थी वहीं बताया गया है कि इनके के ऊपर पहले कोई मामला दर्ज नहीं है।। #newstodayrhy @newstodayhry

Related Articles

Back to top button