Haryana
Trending

ट्रेफिक पुलिस गुरुग्राम ने बंद किया चालान का केश भुकतान।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम हरियाणा का सबसे पहला जिला है जहां पर 250 PAYTM QR कोड की सहायता से चालान आसानी से भरने की शुरुआत करवाई गई है। इस आधुनिक युग में गुरुग्राम पुलिस ने PAYTM QR की नई प्रक्रिया शुरू की है। जिसमें 250 PAYTM QR कोड गुरुग्राम क्षेत्र के सभी थानों, चैकियों ,ट्रैफिक बूथों ,पुलिस ऑफिसों और मुख्य स्थानों में चिपकाये जा चुके हैं ताकि लोग इसके माध्यम से अपने ट्रैफिक चालान का भुगतान कर सकें। इस APP का प्रयोग करना बहुत ही सरल है, जो PAYTM APP से इस QR को स्कैन करने पर सबसे पहले यह QR हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के पेज पर लॉगिन कराएगा। जिसपर चालान नम्बर या वाहन नम्बर डालकर अपनी चालान की राशि देख सकता है जिसके बाद चालान का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा।पुलिस ने साफ कर दिया है कि गुरुग्राम में कैश चालान का भुगतान पूरी तरह से बंद किए जा चुके है। हालांकि इस PAYTM QR कोड के द्वारा कोर्ट में भेजे जा चुके चालानों का भुगतान नहीं किया जा सकता। लेकिन गुरुग्राम पुलिस द्वारा शुरू की गई इस पहल क्यों फरहाना की जा रही है साथ ही पुलिस में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि किसी भी व्यक्ति का चालान के दौरान चालान अधिकारी यदि चालान की भुगतान राशि के लिए कैश मांगता  है तो इस संबंध में उसकी शिकायत इन दिए गए नंबरों 0124-2386006 व 9999981800 पर करें।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button