Haryana
Trending

हनुमानगढ़ में 26 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक मैनेजर गिरफ्तार।।

हनुमानगढ़ में 26 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक मैनेजर गिरफ्तार।।

हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- हनुमानगढ़ जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘साइबर शील्ड’ के तहत 26 करोड़ रुपये की साइबर ठगी मामले में एक बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इसी मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा जा चुका था, जिनसे पूछताछ के दौरान बैंक मैनेजर की संलिप्तता सामने आई थी।

कैसे हुआ 26 करोड़ का साइबर फ्रॉड?

साइबर थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर साइबर सेल, साइबर थाना और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त टीम बनाई गई थी, जिसने इस बड़े साइबर फ्रॉड की जांच शुरू की। भारत सरकार के NCRAP और JMIS पोर्टल पर दर्ज 66 साइबर फ्रॉड मामलों की जांच के दौरान पता चला कि हनुमानगढ़ क्षेत्र के 60 बैंक खातों में कुल 26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी साक्ष्यों और बैंक रिकॉर्ड का विश्लेषण किया गया, जिससे ओवरसीज बैंक के मैनेजर सोनू वर्मा की संलिप्तता उजागर हुई। जांच में सामने आया कि बैंक मैनेजर ने बिना ग्राहक की उपस्थिति के फर्जी फर्मों के नाम पर कई करंट और कॉर्पोरेट बैंक खाते खोले, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया गया।

इससे पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से –
✅ 60 बैंक पासबुक
✅ 32 एटीएम कार्ड
✅ 11 मोबाइल फोन
✅ 8 सिम कार्ड
✅ 7 फर्जी रबड़ स्टाम्प बरामद किए गए थे।

कैसे काम करता था यह गिरोह?

ठगी के पैसे को फर्जी ट्रेडिंग एप्स, अवैध ऑनलाइन गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी और यूएसडीटी (Tether) जैसी डिजिटल करेंसी के जरिए अन्य खातों में ट्रांसफर किया जाता था। पुलिस अब इस मामले के अन्य लिंक और संभावित आरोपियों की जांच कर रही है।

साइबर ठगों से सतर्क रहें!
🔸 अनजान कॉल्स या लिंक पर क्लिक करने से बचें।
🔸 किसी को भी अपना बैंक अकाउंट या ओटीपी शेयर न करें।
🔸 साइबर ठगी की शिकायत के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करें।। #newstodayhry @newstodayrhy

Related Articles

Back to top button