Haryana
Trending
सड़क किनारे पड़ा पेड़ दे रहा है हादसे को न्यौता।।
सड़क किनारे पड़ा पेड़ दे रहा है हादसे को न्यौता।।


कालांवाली-(पवन शर्मा):- रोड़ी रोड़ पर तिलोकेवाला से डोगरां वाली एरिया के बीच सड़क किनारे खड़ा पुराना पेड़ टुट कर सड़क पर आ पड़ा। जिससे यहां से अनेकों वाहनों की आवाजाही दौरान कभी भी कोई हादसा हो सकता है। वाहन चालकों की सबंधित विभाग से मांग है कि इस टुटे हुए पेड़ को हटाकर एक साइड किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।। #newstodayhry @newstodayhry