निशा ब्यूटी पार्लर पर कोर्स पूरा होने पर छात्रों को मिला सर्टिफिकेट।।
निशा ब्यूटी पार्लर पर कोर्स पूरा होने पर छात्रों को मिला सर्टिफिकेट।।


कालांवाली-(पवन शर्मा):- कालांवाली निशा ब्यूटी पार्लर नजदीक रेलवे फाटक पर आर. वी इंटरनैशनल संस्था के द्वारा 25 दिसम्बर से 45 दिन का ब्यूटी पार्लर कोर्स शुरू किया गया था। इस कोर्स में छह सप्ताह में छह अलग-अलग विषयों पर ट्रेनिंग दी गई। संचालिका निशा ने अलिजा कुमारी, सरबजीत कौर (गुलाब सिंह), पूजा रानी, रिम्पी कौर, किरणा, परमजीत कौर, अकांक्षा गुप्ता, वीरपाल कौर, सरबजीत कौर (सुखपाल सिंह), बेअंत कौर, खुशप्रीत कौर व अन्य छात्रों को ब्यूटी पार्लर कोर्स का ज्ञान दिया व उनके हुनर को निखारा। इस मौके पर संस्था के सुपरवाइजर अनिल धवन भी थे, धवन ने सभी छात्रों को सर्टिफिकेट व फेशियल देकर सम्मानित किया व उनके भविष्य के लिए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी व संचालिका निशा को भी कोर्स पूरा होने पर बधाई दी।। #newstodayhry @newstodayhry