Haryana
Trending

सुमन टॉकीज बैनर तले चल रही प्रदीप नगर की न्यू फ़िल्म की शूटिंग का समापन।।

सुमन टॉकीज बैनर तले चल रही प्रदीप नगर की न्यू फ़िल्म की शूटिंग का समापन।।

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पिछले 10 दिन से सुमन टॉकीज बैनर तले चल रही न्यू फिल्म शूटिंग का समापन हुआ। जानकारी के मुताबिक भोकाल सुपरहिट वेब सीरीज वेब सीरीज खलनायक पिंटू टेडा का किरदार निभाने वाले प्रदीप नागर ने बताया कि न्यू फिल्म के कुछ शीनो की शूटिंग पिछले दिनों से चल रही थी जिसका आज समापन हुआ है, उन्होंने कहा कि अमरोहा की जनता ने पिछले कुछ दिन में काफी प्यार दिया है उन्होंने कहा कि अगली फिल्म की शूटिंग भी बहुत जल्द अमरोहा में ही सूट की जाएगी क्योंकि अमरोहा की जनता बहुत प्यार और भाईचारा निभाती है। उन्होंने कहा कि मैं अमरोहा की जनता का और अपनी टीम व सहयोगियों का दिल से आभार जताया। फिल्म में मुख्य कलाकार सुनील शेट्टी, प्रदीप चौधरी, राजेश भाटी, विजय राज, मनीष वादवा, मुकेश तिवारी, जीतू वर्मा, राजपाल,सनी लियोन व उनके साथ हीरोइन का किरदार निभा रही अभिनेत्री अवीरा, विपिन कसाना, सुरजीत सिंह सिरोही, संजय धूम ,नागेंद्र आदि फिल्म कलाकारों से भरपूर है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button