पटियाला के अचर बाजार में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला।।
पटियाला के अचर बाजार में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला


पटियाला(न्यूज़ टुडे वीरो):-पटियाला के अचर बाजार में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला lअक्सर ही सोशल मीडिया पर कैसे मामले देखने को मिलते हैं मगर ताजा मामला पटियाला के हजार बाजार का है जहां कुछ दिन पहले की हुई लड़ाई का सच आने के बाद भूपेंद्र सिंह भोपा मेंटल पटियाला के हजार बाजार में ढोल बैंड और घोड़ी लेकर सिंगल ट्रेड के मालिक के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे मीडिया को जानकारी देते हुए भूपेंद्र सिंह भुपा ने कहा की कुछ दिन पहले मेरी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें मेरी तरफ से मेक बुद्धू के खिलाफ मैंने लड़ाई के इल्जाम लगाए थे मगर सच यह था कि मुझे सिंगल ट्रेड के मालिक सिंगल की तरफ से भड़काया गया था और मेरी पिटाई भी करवाई गई थी मगर मेरी सुनवाई न होने के कारण मैं अकाल तख्त में भी पेश हुआ था मगर सच यह है कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बुद्धू का कोई कसर नहीं है आज मेरी तरफ से ढोल घोड़ी और बंद लेकर सिंगला जी को बाराती के रूप में यहां से मोती बाग गुरुद्वारा साहिब लेकर जाना है जहां उनसे माफी मंगवानी है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने भूपेंद्र सिंह भोपा को शांत कर दोनों पार्टियों को थाने बुलवाया गया वही क्या चीज मामले को लेकर शिमला से बात की तो शिमला ने कहा मेरे ऊपर लगे इल्जाम बी बुनियाद है मैं भूपेंद्र सिंह फूफा को जानता ही नहीं मुझे नहीं पता मेरे ऊपर क्यों इल्जाम लगाए जा रहे हैं वही मीडिया को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहा भूपेंद्र सिंह भोपा की तरफ से इल्जाम लगाई गई थी कि शिमला की तरफ से उनके साथ बदतमीजी की गई है जिसको लेकर आज यहां पर हम दोनों पार्टियों ने एक दूसरे से माफी मांग ली है।। #newstodayhry @newstodayhry