जिला यमुनानगर में आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का अपनी मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन।।
जिला यमुनानगर में आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का अपनी मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):-आज दिनांक 11-3 ‐25 को जिला यमुनानगर में आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का अपनी मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन रेखा सैनी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला प्रधान सुनीता ने हड़ताल के दौरान टर्मिनेट वर्कर हेल्पर का रोका गया मानदेय के ऊपर बातचीत रखें कि जब बाकी जिलों मैं सैलरी डाल सकता है तो यमुनानगर जिले में क्यों नहीं यह सरकार की एक साजिश है जिसके दौरान सरकार कर्मी के बीच में फूट डालना चाहती है इसी तरह से कम रेंज के फोन देकर और सरकारी काम का दबाव डाला जा रहा है जिसमें करने में वर्कर हेल्पर बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हम सरकार से मांग करते हैं कि हमें अच्छे फोन दिए जाएं 5G की रेंज में फोन दिए जाएं ताकि वर्कर हेल्परअपने सेंट्रो का काम सुचारू रूप से कर सके ऐसे ही अन्य मांग डिमांड के ऊपर बातचीत रखी हम अपने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से कहना चाहते हैं इस तरह से फूट डालो राज करो कि नीति ना अपने सरकार जल्द ही अब हमारी मांग डिमांड जो है वह पूरी करें नहीं तो आने वाले टाइम में हमें परमानेंट हड़ताल की कॉल पर मजबूर ना करें जिसकी सीधे जिम्मेवारी प्रशासन की होगी आज के प्रदर्शन में वक्ता रहे दयावती, किरण आशा पुष्पा कौशल पूजा मीणा आदि।। #newstodayhry @newstodayhry