मोगा पुलिस ने मोगा जिले के सारे रेलवे स्टेशन का किया चेकिंग कुछ सकी व्यक्ति को लिया हिरासत में।।
मोगा पुलिस ने मोगा जिले के सारे रेलवे स्टेशन का किया चेकिंग कुछ सकी व्यक्ति को लिया हिरासत में।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा पुलिस ने मोगा जिले के सारे रेलवे स्टेशन का किया चेकिंग कुछ सकी व्यक्ति को लिया हिरासत में पंजाब द्वारा चलाया जा रही हे युद्ध नशे विरूद्ध मुहिम के तहत आज मोगा पुलिस ने मोगा जिले के अधीन , मोगा , अजीतवाल , डगरू, मेहना रेलवे स्टेशन में हर आने जाने वाले लोगों को चेकिंग की साथ ही रेलवे पार्किंग और पूरा स्टेशन की चेकिंग किया। इस मौके पर मोगा एसपी एच गुलशरण जीत संधू ने बताया कि पंजाब सरकार , डीजीपी पंजाब और मोगा एसएसपी के दिशा निर्देश पर मोगा युद्ध नशे विरूद्ध मुहिम के तहत आज मोगा जिले के अधीन 4 रेलवे स्टेशन चेकिंग किया गया जिसमें डीएसपी सिटी , एसएचओ, साथ करीब 100 पुलिस कर्मियों की साथ लेकर रेलवे स्टेशन , पार्किंग और हर आने जाने वाले यात्रियों की चेकिंग किया गया । चेकिंग के दौरान कुछ सकी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।। #newstodayhry @newstodayhry