PUNJAB
Trending
नशे के खिलाफ जंग के तहत लहरागागा पुलिस ने वार्ड नंबर 15 में बड़ा ऑपरेशन चलाया।।
नशे के खिलाफ जंग के तहत लहरागागा पुलिस ने वार्ड नंबर 15 में बड़ा ऑपरेशन चलाया


संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- संगरूर नशे के खिलाफ जंग के तहत लहरागागा पुलिस ने वार्ड नंबर 15 में बड़ा ऑपरेशन चलाया। जिन व्यक्तियों के खिलाफ नशीली दवाओं के मामले दर्ज किए गए हैं।उनके घरों का निरीक्षण इस दौरान डी.एस.पी दीप-इंदर सिंह जेजी ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग के तहत लहरा गागा पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग की जा रही है और अब तक नशे की पांच एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जो भी नशा बेचेगा वह सलाखों के पीछे होगा।। #newstodayhry @newstodayhry