PUNJAB
Trending

वीरवार देर शाम शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे के जिला प्रधान मंगत राय मंगा की हत्या के बाद शुक्रवार का दिन मोगा में धरना प्रदर्शन।।

वीरवार देर शाम शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे के जिला प्रधान मंगत राय मंगा की हत्या के बाद शुक्रवार का दिन मोगा में धरना प्रदर्शन।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- रवार देर शाम शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे के जिला प्रधान मंगत राय मंगा की हत्या के बाद शुक्रवार का दिन मोगा में धरना प्रदर्शन के नाम रहा। जैसे ही मंगा की हत्या की खबर फैली, तो पंजाब सहित अन्य राज्यों से विभिन्न संगठनों के हिंदू नेता मोगा पहुंचने लगे। व पहले सुबह हिंदू नेताओं ने पीड़ित मृतक के परिवार को साथ लेकर स्थानीय श्यामला चौक में धरना प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार के सदस्यों को नौकरी सहित एक करोड़ रुपए की राशि की मांग कर रहे थे। धीरे धीरे प्रदर्शनकारियों की तादाद बढ़ती गई और लगभग 3:00 बजे प्रदर्शनकारियों ने श्याम लाख चौक से हटकर फिरोजपुर लुधियाना राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण तौर पर बंद कर दिया। इस मौके पर एसएसपी अजय गांधी जहां  जिले के सीनियर पुलिस अधिकारियों सहित मामले की गंभीरता को लेकर मौजूद रहे, वहीं प्रशासन की ओर से एसडीएम मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला व तहसीलदार गुरमीत भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने लगभग 2 घंटे तक लुधियाना फिरोजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द रखा। जिसके बाद एसडीम ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे सहित उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त किया। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुई, जिसमें तीन युवक इस क़त्ल की जिम्मेवारी लेते नजर आए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button