फरीदाबाद:-गांव लतियापुर के कार्यवाहक सरपंच से इन दोनों गांव के मौजूदा मेंबर पूरी तरीके से परेशान।।
फरीदाबाद:-गांव लतियापुर के कार्यवाहक सरपंच से इन दोनों गांव के मौजूदा मेंबर पूरी तरीके से परेशान।।


फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- फरीदाबाद के लतियापुर गांव के कार्यवाहक सरपंच से इन दोनों गांव के मौजूदा मेंबर पूरी तरीके से परेशान है गांव में विकास न होने के चलते सभी मेंबर अब कार्यवाहक सरपंच को बदलना चाहते हैं इसी को लेकर गांव के करीब पांचों फरीदाबाद डीपीओ वह डीसी फरीदाबाद से मुलाकात की है और गांव में जल्द ही कर बात सरपंच बनाने की मांग रखी है। वही गांव के मौजूदा मेंबरों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले कई महीने से कार्यवाहक सरपंच कोई भी विकास कार्य नहीं कर रहा है जिसके चलते गांव के पत्थर हालत हो रहे हैं इसी के चलते वह अब एक नया कार्यवाहक सरपंच बनना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने आपसे समिति से जुनैद नाम के पांच को कर भाग सरपंच बनाने की मांग रखी है जिसके लिए उन्होंने आज अपने सत्यापित कॉपी भी डीपीओ और फरीदाबाद डीसी के समक्ष पेश की है। वही फरीदाबाद डीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आज उनके समक्ष गांव नाड़ियापुर के पंचों ने नया कार्यवाहक सरपंच बनाने की मांग रखी है इसके लिए उन्होंने अपने एफिडेविट भी प्रस्तुत किए हैं अगले 7 दिनों के अंतर वीडीपीओ अधिकारी के समक्ष पंचायत बुलाई जाएगी और जिस भी पंच का बहुमत पेश होगा उसको कार्यवाहक सरपंच बना दिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry