Haryana
Trending
फरीदाबाद में गरीब जनता को मिलने वाला सरकारी राशन को डकार रहे हैं डिपो संचालक।।
फरीदाबाद में गरीब जनता को मिलने वाला सरकारी राशन को डकार रहे हैं डिपो संचालक।।


फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- सरकारी आदेशों को दिखा रहे हैं ठेंगा सरकार के नियमों के बाद भी गरीब जनता को नहीं मिल रहा है राशन। फरीदाबाद के गांधी कॉलोनी के सरकारी डिपो होल्डर का जिसका कारनामे को पब्लिक ने कमरे में कैद कर लिया। बीपीएल कार्ड धारकों ने भी आरोप लगाया कि उन्हें राशन नहीं दे रहे हैं और राशन की कालाबाजारी करने के लिए ले जाया जा रहा है।लोगों का सवाल है कि आखिर सरकारी ऐसे डिपो संचालक को के लाइसेंस रद्द क्यों नहीं करती जो सरकार के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है।। #newstodayhry @newstodayhry