बठिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में हुआ हंगामा पंजाब के स्टूडेंट का बिहार के स्टूडेंट पर हमला करने के आरोप।।
बठिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में हुआ हंगामा पंजाब के स्टूडेंट का बिहार के स्टूडेंट पर हमला करने के आरोप।।


बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- बठिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में 3 दिन का यूथ फेस्टिवल प्रोग्राम चल रहा था जिसमें 17 , 18 , 19 मार्च का प्रोग्राम था 19 मार्च को यूनिवर्सिटी में हुआ हंगामा पंजाब के स्टूडेंट पर बिहार के स्टूडेंट पर हमला करने के आरोप। जिसमें बिहार के स्टूडेंटों के ऊपर तेजडरडर हथियारों से हमला करने की आरोप लगे हैं। जिसमें बिहार के कुछ स्टूडेंट जख्मी भी हुए हैं। इस पूरे विवाद की कुछ वीडियो और फोटोग्राफ सामने आए हैं। यूनिवर्सिटी के इस विवाद पर यूनिवर्सिटी के राजीव अरोड़ा डायरेक्टर मीडिया प्लानिंग का कहना है दो राज्यों के स्टूडेंट का कोई क्लेश नहीं हुआ है सिर्फ बिहार के स्टूडेंट का आपस में विवाद हुआ है यूनिवर्सिटी पर्धार पर हम करवाई करेगे जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह कहां की है हमें पता नहीं कोई भी अफवाह ना फैले जाए। दूसरी और बठिंडा पुलिस का कहना है कि यह 19 मार्च की घटना बताई जा रही है जिसमें अभी तक उनके पास कोई भी शिकायत नहीं आई है अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई करेंगे यूनिवर्सिटी अपने तौर पर जैसे स्टूडेंट का कसूर होगा उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है यह दोनों स्टूडेंट है के ग्रुप बिहार के रहने वाले थे।। #newstodayhry @newstodayhry