Haryana
Trending
सिरसा में हुआ व्हील चेयर क्रिकेट टी – 20 टूर्नामेंट का आयोजन।।
सिरसा में हुआ व्हील चेयर क्रिकेट टी - 20 टूर्नामेंट का आयोजन।।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- हरियाणा में पहली बार व्हील चेयर क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन। टूर्नामेंट में देश के कई राज्यों से 30 खिलाड़ियों ने लिया भाग। इंडिया – A और इंडिया B की टीमों के बीच हुए 3 टी 20 मैच। इंडिया B ने 2 – 1 से जीती टूर्नामेंट। अंतिम मैच में 16 रन से जीतकर ट्रॉफी पर इंडिया – B ने किया कब्ज़ा। दिव्यांग प्लेयर की जबरदस्त परफॉर्मन्स। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित। इंडिया B के कप्तान वीर सिंह ने BCCI और सरकार से व्हील चेयर ( दिव्यांग ) क्रिकेट को भी प्रमोट करने की मांग उठाई।। #newstodayhry @newstodayhry