Haryana
Trending
योगी दिनेश जिंदल चेतन मन ओर अवचेतन मन को शुद्ध कैसे किया जाए उसके उपाय बताए।।
योगी दिनेश जिंदल चेतन मन ओर अवचेतन मन को शुद्ध कैसे किया जाए उसके उपाय बताए।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- नवरात्रों पर योगी दिनेश जिंदल चेतन ओर अवचेतन मन को शुद्ध करेंगे उन्होंने बताया कि मुंह पर पट्टी बांधी जाएगी किसी ने बात नहीं करेंगे पिछले वर्ष भी मैने किया था और काफी कुछ निकल कर आया था और इस बार भी प्रभु की इच्छा होगी तो कुछ निकल सकता है बारिश के पानी के हार्वेस्ट सिस्टम लगाए जाएंगे और इन नवरात्रों में हवन अन्य कार्यक्रम होते रहेंगे और कई साधक यहां पर आयेंगे अपने विचार सांझा करेंगे समय समय पर दिग्गज नेता और धार्मिक वाचक भी आएंगे रात को आराम भी किया जाएगा सिर्फ 7 घंटे तक आशा करता हूं कि इस बार भी यह मन को साधने का जो मकसद है वो पूरा होगा।। #newstodayhry @newstodayhry