महल मुबारिक कॉलोनी में एक नौजवान लड़के की नशे की ओवरडोज के कारण हुई मौत।।
महल मुबारिक कॉलोनी में एक नौजवान लड़के की नशे की ओवरडोज के कारण हुई मौत।।


संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- पंजाब सरकार नशों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है और लोगों के घर भी तोड़े जा रहे है मगर संगरूर शहर के महल मुबारिक कॉलोनी में एक 32 साल के नौजवान की मौत हो गई जो के ऑटो चलाने का काम करता था लोगों ने कहा के यह व्यक्ति ऑटो मैं ही गिरा हुआ था जब पुलिस को सूचित किया गया तो उन्हें ने उसे अस्पताल मैं ले गई मगर उसे मृत घोषित किया गया । लोगों ने कहा के इस कालोनी मैं एक एन जी ओ चलती है जो एड्स की रोकथाम के लिए काम करती है मगर जहां पर लोगों को सारिंजे बांटी जाती है। लोगों ने कहा के इस के बारे मैं हमने पहले ही प्रशाशन को जानकारी दे चुके हैं मगर इस के बारे मैं कोई वी कारवाई नहीं की गई इस इंजेक्शन की वजह से ही इस नौजवान की मौत हो गई है पुलिस को इस के बारे मैं एक्शन लेना चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry