धुरी:- घर मैं घुसकर 20 से 25 व्यक्तियों द्वारा मार पीट की गई परिवार बुरी तरह से जख्मी हो गया है।।
धुरी:- घर मैं घुसकर 20 से 25 व्यक्तियों द्वारा मार पीट की गई परिवार बुरी तरह से जख्मी हो गया है


धुरी-(वासु गर्ग):- पंजाब मैं लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है कोई वी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है ऐसा ही मामला सामने आया है धुरी से जहां पर एक परिवार की घर मैं घुसकर 20 से 25 व्यक्तियों द्वारा मार पीट की गई परिवार बुरी तरह से जख्मी हो गया है तभी परिवार मैं से किसी ने 112 पर फोन किया तो पुलिस की टीम तुरंत पहुंच गई और उन्हों ने जख्मी व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया। परिवार ने बताते हुए कहा के हमारे घर के आगे कुछ व्यक्ति ऑटो रिक्शा खड़ा करके हुल्लड़ बाजी करते रहते थे और हमने कई बार उनको रोक तो उन्हों ने प्लानिंग बना कर हमारे घर पर हमला कर दिया हमला करके हमारे मर्दों और औरतों पर तेजधार हथियारों से वार करने शुरू कर दिए जिस से हमारा परिवार बुरी तरह जख्मी हो गया जिनको हमने पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।
उसके बाद थाना सिटी धुरी के मलकीत सिंह की तरफ से हमारे बयान लिए गए ओर हमने कहा के उनके खिलाफ कारवाई की जाए।
थाना सिटी के एस एच ओ से जब बात की गई तो उन्हों ने कहा के जो भी शरारती तत्व धुरी का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है उनको बक्शा नहीं जाएगा और इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और 7 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की कारवाई जारी है । सिविल अस्पताल धुरी की ड्यूटी डॉक्टर से जब बात की गई तो उन्हों ने बताया कि कुछ व्यक्ति जी की लड़ाई का मामला था हमारे पास आए जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है इनमें से एक कुलदीप सिंह हालत नाजुक देखते हुए उसे सागर रेफर कर दिया गया है।। #newstodayhry @newstodayhry