ब्रह्मसरोवर के VVIP घाट के सामने पार्किंग में खड़े CNG टिपर में अचानक भयंकर आग गई।।
ब्रह्मसरोवर के VVIP घाट के सामने पार्किंग में खड़े CNG टिपर में अचानक भयंकर आग गई।।


कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- ब्रह्मसरोवर के VVIP घाट के सामने पार्किंग में खड़े CNG टिपर में अचानक भयंकर आग गई। टिपर चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंकर आग को बुझाया। कोई जानी नुकसान नहीं मगर धू धू कर जलता रहा कूड़े उठाने वाला टिप्पर। ब्रह्म सरोवर के वीआईपी घाट के बाहर खड़े हुए कूड़े के टिप्पर में आग की लपटे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे की कितनी तेजी से धू धु कर कर जल रहा है कूड़े वाला टिप्पर। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है हालांकि मीडिया से किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने कोई बातचीत नहीं की और आग लगने का कोई कारण नहीं भी नहीं बताया। अगर आग ज्यादा तेजी से फैलती तो विश्व विख्यात ब्रह्म सरोवर पर कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी मगर फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।। #newstodayhry @newstodayhry