शिव विद्या मंदिर किशनपुरा में वार्षिक वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित।।
शिव विद्या मंदिर किशनपुरा में वार्षिक वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित।।


ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- खंड के गांव किशनपुरा के शिव विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक वितरण सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यतिथि सरपंच प्रतिनिधि संजय सिंह भादु ने शिरकत की। जिला परिषद प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा,राजीव झौरड लेक्चार,दलवीर पडिहार लेक्चार,रतन सैनी कर्मशाना,समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया मिठनपुरा,ताराचंद गोदारा,डॉ. मांगीलाल,अमर सिंह,अनिल जाखड़ कर्मशाना बाबूलाल शास्त्री ने बतोर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के समक्ष मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि संजय भादू,विद्यालय के प्रबंधक काशीराम सहारण,बनवारी लाल सहारण,रतन सैनी,कुलदीप मुंदलिया ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल कृष्ण सहारण ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों व उनके अभिभावक जनों सहित विशिष्ट अतिथियों का संबोधन के माध्यम से स्वागत कर आभार जताया। इसके बाद बच्चों ने हरियाणवी राजस्थानी व पंजाबी संस्कृति के तहत अलग-अलग प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया वहीं आजकल बढ़ रहे सोशल मीडिया क्राइम वह सोशल मीडिया के लगातार अधिकतर प्रयोग करने के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। वही विद्यालय प्रबंधक द्वारा कक्षा 1 से लेकर 12th तक के सत्र 2023-24 के दौरान प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों सहित गांव से सरकारी सेवा में चयनित हुए बच्चों सहित विद्यालय स्टाफ को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry