PUNJAB
Trending

पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पहुंचे बठिंडा, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार के परिवार के साथ किया दुख प्रगट।।

पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पहुंचे बठिंडा, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार के परिवार के साथ किया दुख प्रगट।।

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग आज बठिंडा पहुंचे इस मौके उन्होंने नगर निगम के सीनियर मेयर अशोक कुमार के साथ उनकी धर्मपत्नी के देहांत पर दुख का प्रकट किया। इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अशोक प्रधान परिवार की कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी देन है उनके परिवार पर जो दुख आया है इस हालत में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है इस मौके उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश की मान सरकार को करडे हाथों लिया और हर फ्रंट पर फैल करार दिया राजा वडिंग ने कहा कि जो बदलाव 70 सालों की सरकारों में नहीं आया वह मान सरकार ने 3 सालों में 135000 करोड रुपए का कर्ज चढ़ा दिया। 5 सालों को सूबे के सिर पर कर्ज 550 हजार करोड़ से अधिक होगा जिसका सबूत आमद से अधिक कर्ज होगा जबकि प्रदेश में विकास कार्य जीरो है। सरकार के पास ट्रांसपोर्ट विभाग की बसों के लिए टायर डलवाने को पैसे नहीं वेतन देने को बुरा हाल है पेंशन का बढ़ावा महिलाओं को 11-1100 देने की कुछ भी नहीं जिससे साबित होता है कि सरकार इस त्योहार के सिवा और कोई काम नहीं कर रही। इस मौके उन्होंने सुसोदिया और जैन की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि वह कौन से हक से पंजाब के स्कूलों का दौरा कर रहे हैं जिससे साबित होता है कि पंजाब के खजाने को आपके लीडरों के आओ भक्ति के लिए खर्च किया जा रहा है जबकि दिल्ली निवासियों ने आपकी गुमराहकून नीतियां के कारण 12 साल बाद उनका हरा के सजा दी है। उन्होंने नशे के मामले पर सरकार को घूरते हुए कहा कि नशा स्मग्लरों के घर तोड़ने की ड्रामेबाजी की जा रही है जबकि डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि यह घर नाजायज निर्माण करके तोड़े जा रहे हैं परंतु सरकार नशा स्मॉगलरो की बिल्डिंग में तोड़ने के दावे करती नहीं थकती। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों का बोलबाला इतना बढ़ चुका है कि अब जो पुलिस ड्रामेबाजी करके टांगों में गोलियां मार कर दहशत बनाना चाहती है उससे अब कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि प्रदेश के हालात बहुत खराब हो चुके हैं। इस मौके उन्होंने पंजाब कैबिनेट के सभी मंत्रियों के कार्यों पर भी उंगली उठाई और कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री और विधायक ट्रांसपोर्टरों द्वारा मनमर्जियां की जा रही है एक-एक नंबर वाली तीन तीन बसे एक टाइम पर चलाई जा रही है जबकि उनके राज में पीआरटीसी विभाग की आमदनी में बढ़ावा हुआ था परंतु अब हालत बहुत बुरे बन चुके हैं। उन्होंने किसानों के संघर्ष की महत्व करते हुए कहा कि किसानों के साथ भी मान सरकार ने धोखेबाजी की है मीटिंग का आह्वान देकर गिरफ्तारियां करणी सबसे बड़ा धोखा है। राजा वडिंग ने कांग्रेस के पूर्व खजाना मंत्री मनप्रीत बादल का नाम लेकर कहा है कि उन्होंने भी 75000 करोड़ का कर्ज चढ़ाया था परंतु मान सरकार ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिए अब तक 135000 करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया है जो कि बाकी दो सालों में 5 लाख हजार करोड़ से अधिक होगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button