समालखा:- एक रात में कई ट्यूवबलो से तार व ग्रिप चोरी कर ले गए चोर।।
समालखा:- एक रात में कई ट्यूवबलो से तार व ग्रिप चोरी कर ले गए चोर।।


पानीपत-(अरुण मित्तल):- समालखा में लगातार चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही। हल्के में आए दिन चोर द्वारा किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं। यू कहना गलत नही होगा कि चोरों को खाकी का ख़ौफ़ नही रहा। इसी कड़ी में नया मामला हल्के के गाँव पावटी का सामने आया है। जहां चोरों ने एक ही रात में कई खेतों से रात के अंधेरे का फायदा उठा कर एक के एक ट्यूबवेल की मोटरों तार व ग्रिप पर हाथ साफ कर दिए। ट्यूबवेलों के कमरें में दाखिल होने के लिए चोरों ने किसी की छत को उखाड़ कर तो किसी का जंगला तो किसी का दरवाजा तोड़ कर और किसी की दीवार उखाड़ कर अंदर घुसकर चोरी कर ली। वही पावटी गांव के किसान सतबीर, काला, राकेश सहित अन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना की तरह सवेरे खेतों से अपने पशुओं के लिए चारा लेने आए थे। तभी देखा कि चोर खेत मे बने कमरे से डोरी, ग्रीप व स्टार्टर को तोड कर चोरी कर ले गये। इसको लेकर जब आस पास में पूछताछ की तो पता चला कि पडोसी रामकुमार, राकेश, पवन कुमार, बिजेन्द्र आदि अन्य किसानों की भी स्टार्टरों की डोरी व ग्रीप की चोर चोरी कर के रात में ही ले गए। जिससे प्रत्येक किसान का करीब सात से आठ हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। जिसको लेकर किसानों ने चोरी की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर डायल पुलिस ने आकर देखा तो खेतों में लगे ट्यूबलो से चोरी हुई मिली। सभी किसानों ने मिलकर समालखा थाना में लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवाई है। मिली जानकारी अनुसार 15 दिन पहले भी खेतों में लगे तो ट्यूबवेलों पर तार काटकर ले गए थे। थाना प्रभारी ने जानकारी देते बताया कि किसानों की तरफ से चोरी की शिकायत मिली है। जिसकी जांच जारी है, जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry