मोगा में गेहूं की खरीद शुरू होने एजेंसियों दूसरा सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए है।।
मोगा में गेहूं की खरीद शुरू होने एजेंसियों दूसरा सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए है


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब में गेहूं की खरीद को लेकर सरकार ने किए पूरे प्रबंध वही पंजाब के जिला मोगा में खरीद एजेंसियों दूसरा सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए है मीडिया से बात करते हुए जिला खुराक सप्लाई अधिकारी DFSC मैडम डाक्टर गीता विश्मभु ने बताया कि जिले में 109 खरीद केंद्र बनाए गए है ओर सभी इंतजाम पूरे किए गए है वही मंडियों में बार दाने ओर लिफ्टिंग की कोई समस्या नहीं आएगी और इस बार मंडियों में गेहूं की आमद पिछले साल से कुछ जायदा होगी वही उन्होंने कहा कि अगर किसान अदानी सेलों पर सीधे गेहूं बेचने जा रहे है तो यह अच्छी बात है ओर किसानों को इसका काफी फायदा होगा वही उन्होंने कहा कि अगर मंडियों को बढ़ाना पड़ा तो वह भी बढ़ाई जा सकती है मैडम ने आढ़तियों से भी बात चीत की वही उन्होंने कहा कि किसान अपनी गेहूं को सूखा कर ही मंडियों में लाए ताकि उन्हें कोई परेशानी न आए।। #newstodayhry @newstodayhry