युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत मोगा के डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया की अगुवाई में करवाया गया सेमिनार।।
युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत मोगा के डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया की अगुवाई में करवाया गया सेमिनार।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए मोगा डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ,, ए डी सी मैडम चारु मीता ओर नगर निगम मेयर बलजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में आज मोगा नगर नगर निगम में युद्ध नशे विरुद्ध एम सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने जहां नशे के कोहड़ को खत्म करने के लिए गीत पेश किए गए वही नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया इस मौके नगर निगम के सभी कर्मचारियों के इलावा शहर की एन जी ओ ओर समाज सेवियों ने भी भाग लिया वही इस मौके भारी गिनती में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया इस मौके जहां डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने नौजवानों को नशा छोड़ने ओर स्किल की जानकारी लेने के बारे में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्रामों के बारे में जानकारी दी वही डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ,, ए डी सी मैडम चारु मीता ओर नगर निगम मेयर बलजीत सिंह चआणि द्वारा ओथ सेरेमनी भी करवाई गई ताकि लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा सके वही इस मौके कर्मचारियों द्वारा मोगा में रैली भी निकाली गई।। #newstodayhry @newstodayhry