रोष जाहिर कर रहे बठिंडा मोड मंडी थाने में किसानों को किया गया डिटेन।।
रोष जाहिर कर रहे बठिंडा मोड मंडी थाने में किसानों को किया गया डिटेन।।


खनोरी-(राहुल जाखड़):- खनोरी और शंभू बॉर्डर के ऊपर पंजाब सरकार के एस्केलेटर मशीन में प्रदेश में भूचाल लाकर रख दिया है क्योंकि किसान जत्थेबंदीयो के द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह पर अपना रोष प्रदर्शन प्रदेश सरकार के खिलाफ तेज कर दिया किसानों को डिटेन करने के लिए बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल तैनात किए गए। बठिंडा जिला के तलवंडी साबो मोड मंडी और रामपुरा फूल में किसानों के द्वारा रोष जाहिर करते हुए तलवंडी की और कूच करने की तैयारी की जा रही थी जिस दौरान किसानों को बठिंडा पुलिस के द्वारा डिटेन कर लिया गया जिसके बाद उनको अलग-अलग थानों में रखा गया। यह जो तस्वीरें हैं यह मोड़ मंडी थाने की है मोड मंडी में किसानों के रोष को देखते हुए किसानों के जवाब पुलिस के द्वारा डिटेन करके थाने में बंद कर दिया गया परंतु कुछ किसान थाने की छत के ऊपर चढ़ गए और छत के ऊपर चढ़कर उनके द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की गई। कुछ इससे तरीके से किसानों का रोष पंजाब सरकार के खिलाफ और तीखा होता नजर आ रहा है।। #newstodayhry @newstodayhry