मोगा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयर मेन रमन मित्तल की ताज पोशी करने पहुंचे केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा।।
मोगा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयर मेन रमन मित्तल की ताज पोशी करने पहुंचे केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा।।

मोगा-(रपाल सिंह सहारन):- पंजाब सरकार द्वारा कई जगह पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैनो को बदला गया है वही मोगा के चेयरमैन दीपक अरोड़ा को बदल कर अब उनकी जगह पर रमन मित्तल को लगाया गया है वही आज देर शाम पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा आज देर शाम रमन मित्तल की ताज पोशी करने के लिए मोगा पहुंचे वही जहां उन्होंने विधान सभा में एम एल ए दविंदर जीत सिंह लाड़ी ढोस ओर डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने हल्के की मांग को रखा यह उनका अच्छा कदम था और मांग रखनी भी चाहिए वही उन्होंने किसानों द्वारा मंत्रियों ओर एम एल ए के घरों के बाहर धरने देने पर कहा कि किसानों को धरने लगाने के लिए नहीं रोका जा रहा लेकिन किसानों को जनता को परेशान नहीं करने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ हमेशा बात करने को त्यार है ओर जनता को परेशान करने को लेकर कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों के सारे मुद्दे केंद्र सरकार के साथ जुड़े हुए है किसानों को बिजली की कोई कमी नहीं आने दी जा रही पंजाब सरकार की ओर से पेश किया गया बजट नए बदलते पंजाब का रोड मैप तैयार करता है ओर इस से विकास कार्यंपरगति की ओर जाएगा उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अब नशे के खात्मे के लिए हर तरह के प्रयास कर रही हैं और प्रयासों के नतीजे भी सामने आ रहे हैं और नशा तस्करों द्वारा काली कमाई द्वारा बनाई गई जायदादो को नष्ट किए जा रहा है ओर इसके इलावा स्कूलों कॉलेजों ओर गांव स्टार पर नशा विरोधी मुहिम भी चलाई जा रही है गेहूं की खरीद को लेकर उन्होंने कहा कि खरीद के सारे प्रबंध पूरे किए जा चुके है ओर मंडियों में किसी भी तरह की कोई परेशानी किसानों को नहीं आने दी जाएगी सारे प्रबंध पूरे किए जा रहे है।। #newstodayhry @newstodayrhy