Haryana
Trending

ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने की प्रेस वार्ता।।

ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने की प्रेस वार्ता।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने की प्रेस वार्ता। कांग्रेस विधानसभा में अपनी मांगे रखती है, नहीं मानने पर बायकाट किया जाता है। कांग्रेस जल्दी नेता प्रतिपक्ष बनाएगी । इनेलो पर भी विधायक ने कसा तंज। मेरे हल्के की मांग पर इनेलो के पेट में होता है दर्द। विधायक ने कहा मैंने विधानसभा में अपने हलके में सिंचाई व पेयजल की मांग रखी है जिस पर सरकार का सकारात्मक रुख दिखाई दिया है सड़क निर्माण में धांधली पर दी शिकायत पर भी सरकार कर रही है कार्यवाही । ऐलनाबाद के गांवों में बनी सड़के 2 साल में ही टूट गई है। भरत सिंह बेनीवाल ने राज कनाल ( नहर ) में डूबते बच्चे व महिला को बचाने वाले युवको को किया सम्मानित। विधायक ने कहा नेक कार्य करने वाले लोगों को सामाजिक प्रोत्साहन करना अच्छी बात।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button