संत वकील साहब के निधन के बाद उनके परम मित्र ने खोले राज ll
डेरा जगमालवाली के संत वकील साहब के निधन के बाद उनके परम मित्र एडवोकेट सुमेर सिंह ने कई राज खोले हैं ll
सिरसा – ( अक्षित कम्बोज ) :- डेरा जगमालवाली के संत वकील साहब के निधन के बाद उनके परम मित्र एडवोकेट सुमेर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। सुमेर सिंह एडवोकेट को लगभग डेरा की सारी संगत अच्छे तरीके से जानती है क्योंकि वे संत बहादुर चंद वकील साहब के पास आते जाते रहते थे उनकी ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्होंने स्पष्ट बताया है कि संत वकील साहब किसी की दवाब में आने वाले व्यक्ति नहीं थे बल्कि उन्होंने वसीयत अपनी मर्जी से महात्मा वीरेंद्र सिंह के नाम करवाई थी आज साध संगत को अफ़वाहों पर ध्यान न देते हुए संत वकील साहब की आत्मा की शांति के लिए उनके हुकूम को मानना चाहिए कहीं ना कहीं जारी वीडियो में बड़े खुलासे हुए हैं डेरे की वसीयत को लेकर महाराज के परम दोस्त (जो मौके के गवाह है) ने बताई सारी असलियत। वे बोलें कि -किसी दबाव में नहीं आते थे महाराजा। वसीयत बिल्कुल सच्ची है। बीमारी के बाद भी हर रोज महाराज जी से उनकी हर रोज बात होती रही ।। @newstodayhry #newstodayhry