Haryana
Trending

स्वावलंबी भारत अभियान का मकसद देश को आत्मनिर्भर और बेरोजगारी की समस्या को कम करना है : गौरव अत्री।।

स्वावलंबी भारत अभियान का मकसद देश को आत्मनिर्भर और बेरोजगारी की समस्या को कम करना है : गौरव अत्री।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में एन.एस.एस के साप्ताहिक शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ प्रार्थना व छात्राओं द्वारा व्यायाम व योगा से किया गया। तदुपरांत कॉलेज के बिजनैस डेवलपमेंट मैनेजर गौरव अत्री ने छात्राओं को स्वावलंबी भारत अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि यह भारत सरकार की एक पहल है। इसका मकसद देश को आत्मनिर्भर बनाना और बेरोज़गारी की समस्या को कम करना है। इस अभियान के तहत युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और इस अभियान की शुरुआत 21 अगस्त 2022 को हुई थी। इस अभियान का मकसद देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें उद्यमिता के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के ज़रिए युवाओं को अपनी क्षमता और कौशल के मुताबिक रोज़गार मिलने में मदद की जाती है। उन्होंने छात्राओं को निजी और सरकारी क्षैत्र में अन्तर से अवगत करवाया व व्यवसाय के विभिन्न विकल्पों के बारे में छात्राओं को समझाया। आपको बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रभारी राजवीर कौर द्वारा की गई। महाविद्यालय की निर्देशिका डॉ कुलदीप कौर आनंद व प्राचार्या डॉ अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं को स्वावलंबी व भावी जीवन में रोजगार के लिए प्रेरित किया। अंत में खेलों के महत्व को बताते हुए अनेक खेल गतिविधियों द्वारा शिविर के पंचम दिवस का समापन किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button