Haryana
Trending
टिकट न मिलने से नाराज,बगावती तैवर दिखाने लगे,कांडा बंधुओं को अपने पैसे का घमंड:-सुभाष चौधरी।।
टिकट न मिलने से नाराज,बगावती तैवर दिखाने लगे,कांडा बंधुओं को अपने पैसे का घमंड:-सुभाष चौधरी।।

सिरसा-(निशा खन्ना):- टिकट न मिलने से नाराज उम्मीदवार अब अपने बगावती रूप दिखाने लगे हैं। हलोपा के पुराने कार्यकर्ता रहे सुभाष चौधरी आज आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में आ गए हैं। वहीं सुभाष चौधरी की पत्नी का आरोप है कि कांडा बंधुओं को अपने पैसे का घमंड है बड़ी भावुक होकर कैमरे के सामने आकर सुभाष चौधरी की पत्नी ने कहा कि यहां की जनता जानती है कि सुभाष चौधरी का काम वार्ड नंबर-11 की जनता काम में विश्वास रखती है। वहीं टिकट न मिलने पर भावुक होकर सुभाष चौधरी की पत्नी ने न्यूज़ टुडे पर आकर कहा कि कांडा बंधुओ ने हमारे साथ दगा किया है अगर हमें साथ मिलता तो आज यह दिक्कत नहीं आती लेकिन अब वार्ड नंबर-11की जनता का फैसला है कि हम मैदान में आए और वार्ड में सेवा करें।। #newstodayhry @newstodayhry