

कालांवाली-(पवन शर्मा):- वार्ड नंबर 2 कालांवाली मे रात को अज्ञात चोरो ने घर से बाहर खड़ी स्विफ्ट कार के चारों टायर रिम सहित चोरी कर ले गए। कार मालिक सतपाल सिंह ने सुबह उठकर देखा तो कार के चारो टायर नही है। यह घटना देखकर कार मालिक के होश उड़ गऐ कार बिना टायरों के खड़ी मिली। कार मालिक ने इसकी सुचना पुलिस को सूचना दी। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है। कार मालिक सतपाल सिंह जानकारी देते हुऐ बताया। कि अपने घर पर शादी का कार्यक्रम था। रात अधिक होने से परिवार के सभी सदस्य सोने के लिए चले गऐ। अपनी स्विफ्ट कार को हर रोज की तरह घर के बाहर गली में खड़ी की थी। सुबह जब वह कार देखने के लिए बाहर निकले तो कार बिना टायरों के जमीन पर खड़ी मिली।। #newstodayhry @newstodayhry