

रानियां-(विरेन्द्र मलेठिया):- आज सुबह-सुबह गांव दमदमा और करीवाला के बीच भयानक एक्सीडेंट हुआ,एक पीकप गाडी़ हाई स्पीड से दमदमा से बणी की तरफ जा रही थी जिसके ड्राईवर गोविन्द को नींद आने की वजह से गाडी़ अनियंत्रित होकर एक कीकर के पेड़ से जा टकराई जिसमें गाडी़ का काफी नुकसान हुआ ड्राईवर को ज्यादा चोट नहीं आई ये गाडी़ केटरिंग का समान लेकर ऐलनाबाद से बणी की तरफ जा रहा थी, गाडी़ केटरिंग के समान से भरी हुई थी यह गाडी़ गांव बणी की रतन बठला व काला मोंगा की बताई जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry