Haryana
Trending

भाजपा राज में मुख्यमंत्री के गृह श्रेत्र में लूटपाट, डकैती की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई चेतन चौहान।।

भाजपा राज में मुख्यमंत्री के गृह श्रेत्र में लूटपाट, डकैती की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई चेतन चौहान।।

अंबाला -(राहुल जाखड़):- अंबाला शहर में आज एक युवक से लूटपाट हो गई तो उस पर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता चेतन चौहान ने सवाल उठाए और कहा कि मुख्यमंत्री के गृह श्रेत्र में नारायण गढ़ में गोलियां चली गेंगवार से मौत हुई और कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन उन से भाजपा पार्टी ने कोई सबक नहीं लिया और आज अंबाला शहर में भी दिन के उजियारे में ही युवक से लूटपाट कर फरार हो गए और भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती हैं चाहे वो मोदी हो या नायब सैनी सभी गुमराह के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं मुद्दे की बात कोई भी नहीं करता ना युवाओं की रोजगार की बात होती हैं असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है यहां तक कि शहर की मेयर शैलजा सचदेवा और उनके पति संदीप सचदेवा भी नालों का निरीक्षण कर रहे हैं असली मुद्दों पर कोई काम नहीं कर रहा है भाजपा पार्टी का काम ही जनता को मुद्दों से भटकाना है ताकि जनता उसी में उलझी रहे और असली मुद्दे हैं उन पर कोई भी ध्यान ना दें और वो अपना काम आसानी से करते रहे चेतन चौहान लगातार भाजपा पार्टी को टार्गेट करते रहे अपने शब्दों से कटाक्ष करते रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button