दिनदहाड़े कोरियर डिलीवरी बॉय से की लूटपाट कर फरार पुलिस जांच में जुटी।।
दिनदहाड़े कोरियर डिलीवरी बॉय से की लूटपाट कर फरार पुलिस जांच में जुटी।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- दिनदहाड़े कोरियर डिलीवरी बॉय से की लूटपाट कर फरार पुलिस जांच में जुटी अंबाला में लूटपाट करने वालों को पुलिस का कोई खौफ नही है, जिसके चलते आए दिन लूटपाट की घटनाएं होने लगी है। ऐसा ही एक मामला दिनदिहाड़े अंबाला शहर गांव काकरू के समीप सामने आया है, जहां एक कोरियर डिलीवरी बॉय अपनी बाईक पर सवार होकर कोरियर की डिलीवरी देकर वापिस आ रहा था। रास्ते में बाथरूम करने के लिए रूक था, इस दौरान पहले एक बाईक पर दो लड़के आए, जिसके बाद अन्य दो बाईक पर ओर लड़के आए जिन्होंने गौरव के साथ मारपीट शुरू कर दी ओर लगभग बीस हजार कैश व अन्य कोरियर का कीमती सामान लूटकर ले गए। जिसके बाद कोरियर बॉय गौरव ने कंपनी को इसकी जानकारी दी, जानकारी मिलते ही कंपनी के मैनेजर लव मौके पर पहुंचे ओर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।। #newstodayhry @newstodayhry