होली की रात में गोलियों की ठा-ठा में गूंजा मोगा तीन जगह पर चली गोली।।
होली की रात में गोलियों की ठा-ठा में गूंजा मोगा तीन जगह पर चली गोली


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन ):-शिवसेना बाला साहिब ठाकरे छिंदे ग्रुप के जिला प्रधान मंगत राय मांगा की गोलों लगने से हुई मौत मोगा में सरेआम बदमाशों ने शिवसेना बाला साहिब ठाकरे छिंदे ग्रुप के जिला प्रधान मंगत राय मांगा को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी हैं। मंगत राय मांगा काफी टाइम से शिव सेना के साथ जुड़े हुए हे वही मंगा वीरवार रात को 10 बजे के करीब मोगा के गिल पैलेस के पास एक दूध की डेयरी पर दूध लेने गए तो तीन बदमाशों में उनके ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया बहा पर मंगत राय मांगा को गोली नहीं लगी पर बहा 11 साल के बच्चे को गोली लग गई । मंगत राय मांगा बहा से अपने एक्टिवा छोड़ कर भागे तो पीछा करते हुए हमला वारो ने थोड़ी दूर जाकर स्टेडियम रोड पर उनके ऊपर गोली मारकर फरार हो गया ओर मंगत राय मांगा की मौत हो गई उनको पुलिस ने उठाकर अस्पताल लाया तो डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया जख्मी 11 साल के बच्चा थोमास को इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल भर्ती करवाया तो उनको डीएमसी रेफर कर दिया गया बही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर सारे मामले की जांच शुरू कर दिया है।
पहले एक सेलून के मालिक को अज्ञात लोगों ने मारी गोली जिनको जख्मी हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया:-
दुसरे वारदात रात को 9 बजे के करीब मोगा के बागेआना बस्ती में एक सेलून पर तीन मोटरसाइकल सवार ने एक सेलून ने मालिक देवेंदर कुमार पर बाल कटिंग करवाने कह कर सेलून के अंदर आए और उनके ऊपर दो फायरिंग की एक गोली देवेंदर कुमार के पैर में लगी जिनको इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल लाया तो डॉक्टर ने उनको मोगा मेडिसिटी अस्पताल में रेफर कर दिया। मीडिया को जानकारी देते हुए विश्व हिंदू शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा ने बताया कि मंगत राय मांगा शिवसेना बाला साहिब ठाकरे छिंदे ग्रुप के जिला प्रधान थे और आज पता चला कि उनको कुछ बदमाशों ने गोली मारकर उनका कत्ल कर दिया। हमें सूचना मिलते ही हमने अस्पताल पहुंचे।
वही दूध वाली डायरी से दूध ले रहे प्रधान पर बदमाशों ने गोली चलाई तो मंगा भाग निकले ओर गोलों वहां पर खड़े एक 11..12 साल के बच्चे को लगी।
मीडिया को जानकारी देते हुए मंगत राय मांगा के लड़की ने बताया कि उनके पिता रात को 8 बजे के करीब दूध लेने जा रहे बोल कर घर से निकले थे उसके बाद कोई पता नहीं चल 11 बजे किसीने सूचना दी पिता को किसीने गोली मार दी मौत हो गई । हमे तो इंसाफ चाहिए हमे जो करना होगा हम करेंगे। इस मामले में डीएसपी सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि एक ही समय पर 2 जगाओ में फायरिंग हुई है जिसमें बागेआना बस्ती में एक सेलून पर गोली चली है जिसमें एक जख्मी हे दूसरा एक स्टेडियम रोड पर मंगत राय मांगा के गोली मारकर कत्ल कर दिया और तीसरा एक 11 साल के बच्चे को भी गोली लगी है जब मंगत राय मांगा ऊपर फायरिंग की बदमाशों ने जख्मियों को एक को मेडिसिटी तो 11 साल के बच्चे को डीएमसी भेज दिया गया । मंगत राय मांगा कि डेड बॉडी को सिविल अस्पताल में मोर्चरी में रख दिया गया बाकी सारे पुलिस पार्टी की टीम मामले की जांच में जुट गई है।। #newstodayhry @newstodayhry