Haryana
Trending

ऐलनाबाद में नशे के विरुद्ध साइक्लोथाँन का हुआ आयोजन थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।।

ऐलनाबाद में नशे के विरुद्ध साइक्लोथाँन का हुआ आयोजन थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- ऐलनाबाद में भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद के द्वारा नशे के विरुद्ध एक विशाल साइकिलोथाँन यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की तादाद में प्रतिभागियों ने भाग लिया और शहर के मुख्य बाजार में मानो जैसे साइकिलों से जाम लग गया हो। इस यात्रा को ऐलनाबाद के उपमंडल नागरिक अस्पताल(सिविल अस्पताल) से ऐलनाबाद के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद यह साइक्लोथाँन यात्रा पंचमुखी चौक, गांधी चौक, देवीलाल चौक व मैन बाजार से होते हुए उधम सिंह चौक पहुंची तथा वहां से वापस मुख्य बाजार से होते हुए उप मंडल नागरिक अस्पताल में पहुंची जहां पर भारत विकास परिषद शाखा के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस साइकिलोथाँन में ऐलनाबाद शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा पदाधिकारी व कृष्णा स्पोर्ट्स अकैडमी के कोच साहिबान व बच्चों सहित भारी संख्या में छोटे-छोटे स्कूली बच्चो सहित युवा व बुर्जगो व मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और “युवाओं को बचाना है नशे को भगाना है” “स्वस्थ हरियाणा स्वस्थ भारत” इस प्रकार के अलग-अलग स्लोगनों के नारे मुख्य बाजार से साइक्लोथाँन यात्रा के दौरान गूंजते हुए नजर आए। वही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की गाड़ी वह भाई कन्हैया मानव फ्री एंबुलेंस सेवा की गाड़ी यात्रा में साथ रही। वही ऐलनाबाद के थाना प्रभारी ने साइकिलोथाँन में शामिल हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार व शिक्षा के एसपी महोदय के निर्देशानुसार नशे पर हर रोज धर पकड़ कर कारवाई की जा रही है वही नशा करने वालों को जहां फ्री मेडिकल चेकअप करवा कर उनका इलाज करवाया जा रहा है वहीं नशे की तस्करी करने वाले बड़े मगरमच्छो को पड़कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है इसमें छोटे से बच्चे से लेकर युवा बुजुर्ग महिला सभी का पुलिस प्रशासन को सहयोग मिलना बहुत जरूरी है जिसमें लोग बेहतरीन सहयोग कर भी रहे हैं और उन्होंने कहा कि नशा करने वाले वह नशा की तस्करी करने वालों की सूचना में पुलिस प्रशासन को दे।जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा नशे का व्यापार व तस्करी करने वाले को गिरफ्तार कर शक्ति से कारवाई की जाएगी। इस मौके पर भारत विकास परिषद शाखा के प्रतिनिधि एवं थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रसंस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शहर के अन्य स्कूल संचालक, डॉक्टर साहिबान सहित विभिन्न गांव से सामाजिक संगठनों व अकैडमी के कोच साहिबान मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button