Haryana
Trending

होली के दिन हत्या,दोस्त कर रहे थे घर में पार्टी,पार्टी में हुई लड़ाई,लड़ाई के बाद चले चाकू,चाकुओं से गोदकर हिमांशु की हत्या।।

होली के दिन हत्या,दोस्त कर रहे थे घर में पार्टी,पार्टी में हुई लड़ाई,लड़ाई के बाद चले चाकू,चाकुओं से गोदकर हिमांशु की हत्या।।

करनाल-(संगीत राणा):- होली का दिन खुशियों का दिन था खुशी के साथ ये दिन आगे बढ़ रहा था लेकिन करनाल में शाम होते होते एक बुरी खबर सामने आई। जहां पर एक युवक की चाकू से कई वार करके हत्या कर दी, युवक का नाम हिमांशु बताया जा रहा है, युवक सैनी कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था कई युवक बैठे थे उसी दौरान कोई बात हो जाती है और झगड़ा बढ़ जाता है, झगड़ा बढ़ने के बाद मारपीट होती है उसके बाद एक युवक पर चाकू से हमला किया जाता है, युवक जिसका नाम हिमांशु है उसकी चाकू से वार करके मौत के घाट उतार दिया जाता है वहीं एक युवक घायल हो जाता है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवक खेड़ा छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी हत्या हुई है और उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है वहीं आरोपी बलडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वहीं पुलिस,सीआईए और FSL की टीमें मौके पर पहुंची और घर में भी जाकर तफ्तीश की जहां पर बैठकर पार्टी चल रही थी और मौके का भी जायजा लिया फिलहाल देखना ये होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।। #nerwstodayhry @newstodayrhy

Related Articles

Back to top button