बल्लभगढ़ में एक किराए के घर में रहने वाली नम्रता अग्रवाल ने किया यूपीएससी एक्जाम क्रैक ऑल इंडिया 214 रैंक हासिल किया मुकाम।।
बल्लभगढ़ में एक किराए के घर में रहने वाली नम्रता अग्रवाल ने किया यूपीएससी एक्जाम क्रैक ऑल इंडिया 214 रैंक हासिल किया मुकाम।।


फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- बल्लभगढ़ में रहने वाली नम्रता अग्रवाल ने यूपीएससी क्रैक कर अपने और पूरे परिवार के सपने को पूरा करने का कार्य किया है। आपको बता दें कि नम्रता बल्लभगढ़ के एक किराए के घर में रहती है और पिछले 4 साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रही है। इससे पहले भी उन्होंने तीन अटेंड इस एग्जाम के दिए थे लेकिन वह पास नहीं हो पाई लेकिन उनका कहना है। कि तीन बार पास ना होने पर उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा बल्कि और दुगनी पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है तो वही आपको बता दें कि नम्रता अग्रवाल ने ऑल इंडिया में 214 रैंक हासिल की है तो वही एग्जाम क्रेक होने के बाद पूरे परिवार और पूरे बल्लभगढ़ में एक खुशी की लहर देखने के लिए मिल रही है तो वही निर्माता अग्रवाल के पिता ने बताया कि उनकी बिटिया की मेहनत और संघर्ष आज रंग लाई है और इससे वह इतना खुश है कि वह शब्दों में जाहिर नहीं कर सकते इसके अलावा उन्होंने उन सभी बच्चों के लिए कहा जो इस बार एग्जाम नहीं क्रैक कर पाए या फिर जो आने वाले एक्समन की तैयारी कर रहे हैं की मेहनत करना ना छोड़े एक न एक दिन मेहनत रंग लाती है क्योंकि उनकी खुद की बेटी निर्माता अग्रवाल भी चौथे अटेम्प्ट में यह परीक्षा पास कर पाई है लेकिन तीन बार पास न होने के बाद भी उसने अपनी मेहनत नहीं छोड़ी और आज उसकी मेहनत रंग लाई है तो वहीं निर्माता अग्रवाल का कहना है कि उन्हें सरकार की ओर से कोई भी पोजीशन दी जाए उन्हें देश के लिए कार्य करना है और देश का नाम रोशन करना है।। #newstodayhry @newstodayhry